Author information

  • Amrish Agrawal
  • Author of Ehsaas Dil Ke

All about Amrish Agrawal

अमरीश अग्रवाल एक सेवानिवृत बैंकर हैं। इन्होंने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में 40 वर्ष नौकरी की है। 19 वर्ष की आयु में जब B. Sc II की परीक्षा दी थी, तो किन्हीं पारिवारिक कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ कर नौकरी करनी पड़ी थी। बैंक से सेवा निवृत्ति के बाद एक कम्पनी में नौकरी की लेकिन वो काम मन को नहीं भाया और एक वर्ष बाद उसे छोड़ दिया। फिर एक इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित भिन्न भिन्न बैंको के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने लगे।

लेखक ने नौकरी के दौरान ही सांय काल के कोर्स द्वारा पंजाबी विश्वविद्यालय से इंग्लिश में एम.ए और एल.एल.बी किया है।
इनकी साहित्य में, विशेषतया कविता/शायरी में, रुचि बचपन से रही है किंतु विज्ञान का विद्यार्थी होने के कारण कभी स्वयं लिखने का नहीं सोचा।
इन्होंने सदैव दिमाग के ऊपर दिल को अधिमान दिया है और जीवन के सभी महत्त्वपूर्ण निर्णय दिल से किए हैं जिसके कारण ये बहुत संवेदनशील प्रकृति के प्राणी हैं। 
लेखक ने अपने लंबे जीवन काल में अनेक अनुभव किए, कुछ मीठे, कुछ खट्टे और कुछ कड़वे। भिन्न भिन्न लोगों के विभिन्न परिस्थितियों में व्यवहार में क्या और कैसे परिवर्तन होते हैं, इसको बड़ी सूक्ष्मता से देखा और समझा है और इन्हीं अनुभवों को कविता में पिरोने का प्रयत्न किया है। कविता के माध्यम से अपने मन के भावों को प्रदर्शित करने का एक छोटा सा प्रयास है अहसास दिल के।